“Forward ever, backward never: onwards with Breaking Through”
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS (DEPARTMENT OF PERSONNEL & TRAINING)
LOK SABHA
UNSTARRED QUESTION NO. 678
BE ANSWERED ON 05.02.2020
VACANT POSTS
SHRI PARTHIBAN S.R.
Will the PRIME MINISTER be pleased to state:
(a) whether it is a fact that about lakhs of Central Government jobs/posts are lying vacant and the Government has not taken any steps to fill up these vacant posts;
(b) if so, the details thereof and the reasons for not filling up these sanctioned posts, category-wise;
(c) whether Central Government has slashed thousands of posts, if so, the details thereof and the reasons therefor;
(d) whether the Government has issued any guidelines to not revive posts lying vacant for a specific period and if so, the details thereof; and
(e) the measures taken by the Government to fill up vacant posts in the Central Government Services in a time bound manner for various categories?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF PERSONNEL, PUBLIC GRIEVANCES AND PENSIONS AND MINISTER OF STATE IN THE PRIME MINISTER’S OFFICE
(DR. JITENDRA SINGH)
(a) & (b) As per Annual report of Pay Research Unit of Department of Expenditure, following is position w.r.t. vacancies as on 01.03.2018:-
Sanctioned strengthEmployee in positionVacant posts
38027793118956683823
Vacancies in the Central Government are caused due to retirement, resignation, death, promotion etc. and the posts falling vacant are required to be filled as per recruitment rules by the concerned Ministries/ Departments/ Organisations. Filling up of vacant posts is a continuous process depending on the vacancies arising across Ministries/Departments during the year and action calendar of the recruiting agencies.
During the current year 2019-20, three recruiting agencies namely, Union Public Service Commission, Staff Selection Commission & Railway Recruitment Board have made recommendations for recruitment to the following posts:-
UPSC
4,399
SSC
13,995
RRB
1,16,391
TOTAL
1,34,785
Further, recruiting agencies like SSC, Railway Recruitment Board, Postal Service Board and Ministry of Defence are in process of filling up of 3,10,832 vacant posts, including 27652 vacant posts of defence civilians.
(c) & (d)  Recruitment against vacant posts is a continuous process. By the time vacancies reported by a Department get filled up, some new vacancies arise. Where a post remains vacant for more than two years/three years (newly created post), the same becomes “deemed abolished” as per Department of Expenditure OM No. 7(1)/E-Coord-I/2007 dated 12.04.2017. Such posts are revived based on the functional justification. There is no system of abolishing posts in the Railways.
(e)  DOPT issues instructions from time to time for timely and advance action to fill up the vacant posts. Recently, all Ministries/Departments have been requested to take time bound action to fill the existing vacancies in various Ministries/Departments and their attached/subordinate offices vide OM No. 43014/03/2019-Estt(B) dated 21.01.2020.
To reduce the recruitment cycle, recruiting agencies have switched over to computer based on line test, interview for non-gazetted posts has been discontinued and provisional appointment is being made pending verification of antecedents of the candidates.
अतारांकित प्रश्न संख्या: 678
दिनांक 05.02.2020 को उत्तर के लिए
रिक्त पद
श्री एस. आर. पार्थिबनः
क्या प्रधान मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे किः
(क) क्या केंद्रीय सरकार के लाखों पद रिक्त हैं तथा सरकार ने इन रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्‍या है तथा इन स्वीकृत पदों पर श्रेणी-वार भर्ती नहीं किए जाने के क्या कारण हैं;
(ग) क्या सरकार ने हजारों पदों की कटोती की है, यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है और इसके क्या कारण हैं;
(घ) क्या सरकार ने एक विशिष्ट अवधि के लिए रिक्त पड़े पदों को पुनर्जीवित नहीं करने के लिए कोई दिशा-निर्देश जारी किया है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है; और
(ड) विभिन्‍न श्रेणियों में रिक्त पदों पर समयबदध तरीके से भर्ती के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं?
उत्तर
कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री
(डॉ. जितेन्द्र सिंह)
(क) और (ख) : व्यय विभाग के वेतन अनुसंधान एकक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, दिनांक 01.03.2018 तक की स्थिति के अनुसार रिक्तियों की स्थिति इस प्रकार हैः-
स्वीकृत संख्या
कर्मचारियों की स्थिति
रिक्त पद
3802779
3118956
683823
केन्द्र सरकार में रिक्तियां सेवानिवृत्ति, त्यागपत्र, मृत्यु, पदोन्‍नति इत्यादि के कारण होती हैं और रिक्त होने वाले पदों को संबंधित मंत्रालयों/विभागों/संगठनों द्वारा भर्ती नियमों के अनुसार भरा जाना आवश्यक होता है। रिक्त पदों को भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है जो वर्ष के दौरान मंत्रालयों/विभागों में होने वाली रिक्तियों और भर्ती एजेंसियों के कार्यक्रम कैलेंडर पर निर्भर करती है।
चात्रू वर्ष 2019-20 के दौरान, तीन भर्ती एजेंसियों नामत्‌ संघ ल्रोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग तथा रेलवे भर्ती बोर्ड ने निम्नलिखित पदों हेतु भर्ती की सिफारिश की है:
यूपीएससी
4,399
एसएससी
13,995
आरआरबी
1,16,391
कुल
1,34,785
इसके अलावा, कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड तथा डाक सेवा बोर्ड जैसी भर्ती एजेंसियां और रक्षा मंत्रालय 3,10,832 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में है, जिसमें डिफेंस सिवित्रियंस के 27652 रिक्त पद शामित्र हैं।
(ग) और (घ)   रिक्त पदों को भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है। जब तक विभाग द्वारा सूचित की गई रिक्तियां भरी जाती हैं, तब तक नई रिक्तियां उत्पन्न हो जाती हैं। जहां एक पद (नया सृजित पद) दो से तीन वर्षों से अधिक वर्ष के लिए रिक्त रहता है, तो उसे व्यय विभाग के दिनांक 12.04.2017 के कार्यालय ज्ञापन सं. 7(1)/ई-समन्वय-॥/2007 के अनुसार “समाप्त” माना जाता है। ऐसे पदों को कार्यात्मक औचित्य के आधार पर पुन: बहाल किया जाता है। रेलवे में पदों को समाप्त करने की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है।
(ड)   कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग रिक्त पदों को समय पर भरने हेतु अग्रिम कार्रवाई करने के लिए समय-समय पर अनुदेश जारी करता है। हाल ही में, सभी मंत्रालयों/विभागों को दिनांक 21.01.2020 के का.ज्ञा.सं., 43014/03/2019-सथा (ख) के माध्यम से विभिन्‍नमंत्रालयों/विभागों तथा उनके सबंदध/अधीनस्थ कार्यात्रयों में विद्यमान रिक्तियों को भरने के लिए समयबदूध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
भर्ती प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए, भर्ती एजेंसियों ने कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा लेनी शुरू की है, अराजपत्रित पदों के लिए साक्षात्कार लेना समाप्त कर दिया गया है और उम्मीदवारों के पूर्ववृत्त का सत्यापन लंबित होने पर भी अनंतिम नियुक्ति की जा रही है।
Source : http://164.100.24.220/loksabhaquestions/annex/173/AU678.pdf        Hindi http://164.100.24.220/loksabhaquestions/qhindi/173/AU678.pdf